Babar Azam: बाबर आजम को शाहीन से ज्यादा इस गेंदबाज पर भरोसा, सूर्यकुमार यादव को लेकर कही बड़ी बात

Babar Azam T20 World CUp 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। उन्हें शाहीन अफरीदी से ज्यादा अपने इस तेज गेंदबाज पर भरोसा है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम पर भी अपनी राय रखी।

मेलबर्न: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की आक्रामक बल्लेबाजी भले ही सभी टीमों के लिये भयभीत करने वाली हो लेकिन भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले की तैयारियों में जुटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते। सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय में का खेल दिखा रहे हैं। वह मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हैं और उन्होंने सभी टीमों के गेंदबाजों की धुनाई की है।
बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिये योजना बनायी है। हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पायेंगे।’
पाकिस्तान के लिये अच्छी खबर है कि शान मसूद ने सिर की चोट से वापसी कर ली है। बाबर ने बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘शान मसूद उबर चुके हैं। उसने सारे टेस्ट पास कर लिये हैं। पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी।’

अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है। उन्होंने कहा, ‘मैच कितने भी ओवरों का हो, हम तैयार हैं। लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिये अच्छा होगा।’ शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हारिस राउफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप विवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है लेकिन बाबर ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा भारतीय खिलाड़ियों से अच्छा रिश्ता है और पेशेवर खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं। इससे मैदान में रिश्तों में भी मदद मिलती है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिये शत प्रतिशत देते हैं।’