Babar Azam Cover drive: स्कूल में बाबर के कवर ड्राइव पर सवाल, पाकिस्तान के क्लास 9 के फिजिक्स सिलेबस में आजम

Babar Azam Cover drive: मौजूदा दौर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम से परफेक्ट कवर ड्राइव शायद ही कोई बल्लेबाज मार पाता होगा।

babar azam cover drive

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हो, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि वह मौजूदा दौर में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। बेहद कम समय में बाबर ने अपने टैलेंट और स्किल सेट के दम पर अलग पहचान बना ली है। एशिया कप के फाइनल में हारने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर का बल्ला शांत ही रहा। अपने दिन किसी भी बॉलिंग लाइन अप की बखिया उधेड़ने में सक्षम 27 साल के इस खिलाड़ी का पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है। इस शॉट पर बाबर आजम ने ऐसी मास्टरी हासिल कर ली है कि पाकिस्तान के स्कूलों में अब इससे जुड़े सवाल पूछे जाने लगे हैं।

मशहूर पाकिस्तानी पत्रकार शिराज हसन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है, जिसमें बाबर के कवर ड्राइव पर फिजिक्स का एक खास सवाल है। ये किताब और सवाल कक्षा 9 का है, जिसे सिलेबस में जगह दी गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तस्वीर शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

सवाल में पूछा गया, ‘बाबर आजम ने अपने बल्ले से गेंद को 150J की गतिज ऊर्जा देकर एक कवर ड्राइव मारा है। a) गेंद का द्रव्यमान 120g होने पर गेंद किस गति से सीमा पर जाएगी? b) फुटबॉलर को कितनी गतिज ऊर्जा देनी होगी, इसे इस गति से आगे बढ़ने के लिए 450g द्रव्यमान के फुटबॉल के लिए?’ सोशल मीडिया पर ही कुछ लोगों ने इस सवाल का हल निकालने की कोशिश की जबकि कुछ लोग इस बात पर बहस करते नजर आए कि बाबर जिस तरह का खेल खेलता है, उसके कारण पाकिस्तान को कितना फायदा हुआ है।

एशिया कप 2022 निश्चित रूप से बाबर के लिए आसान नहीं था, जिससे उन्हें खेलने के तरीके के लिए भी भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बाबर ने पूरे टूर्नामेंट में रन के लिए संघर्ष किया।