एक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी पाकिस्तान की ऑलटाइम बेस्ट वनडे टीम का ऐलान किया है। उसने बाबर आजम को ड्रिंक्स बॉयज की लिस्ट में रखा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान के कप्तान के फैंस नाराज हैं।
नई दिल्ली: एक ओर जहां पाकिस्तान अपने कप्तान बाबर आजम को ऑलटाइम बेस्ट बैट्समैन बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है तो दूसरी ओर, एक क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ड्रिंक्स बॉयज की लिस्ट में डाल दिया। बोर्ड ने पाकिस्तान की ऑलटाइम फेवरिट वनडे टीम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में विश्व विजेता इमरान खान को तो कप्तान बनाया, लेकिन मौजूदा कप्तान बाबर आजम को पूर्व कप्तानों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के साथ ड्रिंक्स बॉयज की लिस्ट में रखा है।
इमरान खान को बनाया कप्तान तो इंजमाम भी हैं टीम में
दरअसल, आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीम का ऐलान किया है। उसने लिखा- आज हमारी पाकिस्तान की ऑलटाइम वनडे टीम का ऐलान…। उसने ओपनर के तौर पर सईद अनवर और जहीर अब्बास को जगह दी तो इंजमाम उल हक और जावेद मियांदाद को तीसरे और चौथे नंबर पर रखा। 5वें नंबर पर मोहम्मद युसूफ और इमरान खान को कप्तान बनाते हुए छठे नंबर पर जगह दी। इसके बाद धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, विकेटकीपर के रूप में मोईन खान को रखा है।
वसीम अकरम और वकार युनूस भी हैं शामिल
इसके बाद वसीम अकरम और वकार युनूस की महान जोड़ी को तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी, जबकि स्पिनर के तौर पर सकलैन मुश्ताक को 11वां खिलाड़ी बनाया। इसके बाद ड्रिंक्स बॉयज की लिस्ट में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को रखा। बाबर के फैन इस बात से नाराज दिख रहे हैं। कइयों ने तो यहां तक कहा कि बाबर बहुत अच्छे इंसान हैं। फिर भी क्यों उन्हें बाहर रखा है?
बाबर के फैन भड़के
कुछ ने शोएब अख्तर को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर सवाल उठया। एक यूजर ने लिखा- बाबर आजम ड्रिंक्स बॉय… क्या आप मजाक कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। एक ने मौज लेते हुए लिखा- बाबर तो ठीक हैं, लेकिन शायद मोहम्मद रिजवान को ड्रिंक्स बॉय की लिस्ट में डालना भूल गए हैं।
ऐसी है टीम: सईद अनवर, जहीर अब्बास, इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद, मोहम्मद युसूफ, इमरान खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मोईन खान, वसीम अकरम, वकार युनूस, सकलैन मुश्ताक
ड्रिंक्स बॉयज: बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक