बाबर आजम भले ही मौजूदा दौर के फैब फोर (विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट) क्लब में नहीं शामिल हैं. लेकिन, बल्लेबाजी के मामले में वो इन चारों में से किसी से भी कम नहीं है. इसका सबूत है उनका रिकॉर्ड. वो लगभग हर मैच में फैब फोर में शामिल किसी न किसी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. वो बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 13 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. जबकि विराट को यहां पहुंचने में 17 पारियां लगी थी.
इस मैच में बाबर ने कप्तानी पारी खेल न सिर्फ पाकिस्तान को जीत दिलाई, बल्कि दिल भी जीता. वो कैसे, यह आपको बताते हैं. बाबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी खेलने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. लेकिन, उन्होंने अपना यह अवॉर्ड टीम के जूनियर खिलाड़ी खुशदिल शाह को दे दिया. इसका एक वीडियो भी पीसीबी ने शेयर किया है. इसमें जब बाबर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने अपना यह पुरस्कार खुशदिल को दे दिया. फैंस को बाबर की यह दरियादिली काफी पसंद आ रही है.
खुशदिल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली
अब बाबर ने खुशदिल शाह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड क्यों दिया? यह भी आपको बताते हैं. पाकिस्तान को इस मैच में 306 रन का टारगेट मिला था. इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 45वें ओवर में 256 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. बाबर और रिजवान दोनों पवेलियन लौट चुके थे और पाकिस्तान को आखिरी 5 ओवर में 48 रन की दरकार थी. यहां से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे खुशदिल शाह ने आतिशी पारी खेल पाकिस्तान को जीत दिला दी. उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 41 रन ठोके. खुशदिल ने इस पारी में 1 चौका और 4 छक्के उड़ाए.