पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। इसका एक ताजा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब नियम के खिलाफ डिनर के लिए होटल बाहर जा रहे बाबर आजम को सिक्योरिटी ने रोका तो वह मैच में फील्डिंग करने ही नहीं उतरे।
कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले घंटे के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। वह संभवत: खिलाड़ियों और उनके परिवारों को कड़े सुरक्षा नियमों से छूट नहीं मिलने का विरोध कर रहे थे। कहा जा रहा है कि बाबर उस समय नाराज हो गए जब उन्हें टीम के अन्य साथियों और उनके परिवारों के साथ शनिवार रात टीम होटेल से डिनर के लिए बाहर जाने से रोका गया। बाबर ने सरफराज अहमद, अजहर अली, शान मसूद और इमाम उल हक तथा उनके परिवार के साथ स्थानीय रेस्टोरेंट में जाने की योजना बनाई थी।
बोर्ड ने चुप्पी साधी
बाबर हालांकि जब अपने होटेल के कमरे से नीचे आए तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया और कहा कि उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए पूर्व स्वीकृति लेनी होगी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए दोनों टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कप्तान सुरक्षा व्यवस्था से नाखुश थे और एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ तीखी बहस के बाद वह नाराजगी में अपने कमरे में लौट गए।
सिर दर्द का बनाया बहाना
रविवार को वह एक घंटा टीम की अगुआई के लिए नहीं आए और सुरक्षाकर्मी के बर्ताव का विरोध करने के लिए ड्रेसिंग रूम में ही रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है लेकिन आधिकारिक रूप से यह कहा गया है कि बाबर सिर दर्द के कारण शुरुआती एक घंटा मैदान पर नहीं उतरे।
रेहान अहमद का कमाल, हार की कगार पर खड़ा पाकिस्तान
लेग स्पिनर रेहान अहमद अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए। इससे इंग्लैंड की टीम 17 साल में अपने पहले टेस्ट दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने से महज 55 रन दूर है। महज 18 साल के रेहान ने मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इससे पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रन पर सिमट गई।
जीत के लिए चाहिए सिर्फ 55 रन
इंग्लैंड को 167 रन का लक्ष्य मिला और टीम ने स्टंप्स तक दो विकेट पर 112 रन बना लिए। बेन डकेट 50* (38 गेंद) और कप्तान बेन स्टोक्स 10* रन बनाकर क्रीज पर हैं। जैक क्राउली ने 41 गेंद पर 41 रन बनाए। रेहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट अबरार अहमद को मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को क्राउली और डकेट ने 69 गेंद में ही 87 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया।