Babar Azam Pakistan Team: शर्म आनी चाहिए हम लोगों को… पाकिस्तान के हारते ही पानी पी-पीकर गाली देने लगे कामरान अकमल

Pakistan Losing Against Zimbabwe: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गजब फजीहत हो रही है। जिम्बाब्वे ने उसे रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं। वे अपनी टीम को खूब भर-भरकर गालियां दे रहे हैं। अब कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है।

पर्थ: टी20 वर्ल्ड कप के इस एडिशन में उलटफेर का सिलसिला जारी है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बाद गुरुवार को पाकिस्तान की टीम भी उलटफेर का शिकार हो गई। सुपर-12 के बेहद रोमांचक मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया। जिंबाब्वे की टीम शॉन विलियम्स के 31 रन से आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट पर 129 रन बनाए। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है।

इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं। शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम तक के बयान आ चुके हैं। सभी गुस्से में हैं। दूसरी ओर, एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान टीम को पानी पी-पीकर लताड़ लगा रहा है। पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल वीडियो में पहले तो जिम्बाब्वे की तारीफ करते हैं और फिर पाकिस्तान की लंका लगाते हैं।

वह कहते हैं- जिम्बाब्वे की टीम ने गजब खेला। उसने हर पक्ष में शानदार प्रदर्शन किया और टीम जीत की हकदार है। उन्होंने गजब की फाइट दी और 130 रन का टोटल डिफेंड किया। इसके आगे वह कहते हैं- हमें शर्म आनी चाहिए। हमारा लेवल कितना नीचे चला गया। यह बेहद शर्मनाक हार है। बता दें कि भारत के खिलाफ हार में मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओ‌वर डाला था। इस बार भी वह 18 गेंदों में 22 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में दो बॉल बाकी रहते आउट हो गए।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। ऐसे में शान मसूद (44 रन, 38 गेंद) ने एक छोर थामे रखा और टीम की उम्मीदें भी कायम रखीं। सिकंदर रजा ने अपने लगातार ओवरों में मसूद सहित तीन बल्लेबाजों को चलता कर पाकिस्तान की निराशा और बढ़ा दी। अब दारोमदार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पर था। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। शुरुआती दो गेंदों पर ही सात रन आ गए और पाकिस्तान की जीत निश्चित दिख रही थी। लेकिन, चौथी गेंद पर गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से मारने के चक्कर में नवाज कैच आउट हो गए। अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे लेकिन टीम एक रन ही बना सकी।