किसी के लिए ‘बाबुल’, किसी के लिए ‘चकदहा एक्सप्रेस’, तो किसी के लिए ‘बॉल गर्ल’ के नाम से जानी जाने वाली झूलन गोस्वामी ने 25 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. झूलन को महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी माना गया. झूलन के इस आखिरी मैच की शुरुआत से पहले टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के लिए भावुक नज़र आई.
दूसरी तरफ भारतीय टीम ने झूलन को विदाई के रूप में जीत का सुंदर उपहार दिया. इसके साथ ही बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी झूलन को इंग्लैंड की टीम की सभी खिलाड़ियों ने एक कतार में खड़े होकर गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान झूलन से ये आग्रह किया कि वह उनके साथ रहें. झूलन ने इसे स्वीकार करते हुए टॉस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
झूलन के शानदार करियर के नजरिए से देखा जाए तो उनकी विदाई भी शानदार तरीके से हुई है. झूलन का करियर शानदार रहा और उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद झूलन वनडे किक्रेट में सबसे ज्यादा लंबा करियर वाली महिला खिलाड़ी हैं. झूलन का करियर 20 साल 258 दिन लंबा रहा. उन्होंने 6 जनवरी 2002 को डेब्यू किया था.
बता दें, झूलन गोस्वामी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे. उनके नाम वनडे में भी सार्वधिक विकेट का रिकॉर्ड दर्ज हैं.उनके नाम 250 से अधिक विकेट दर्ज हैं. यही नहीं झूलन वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड कप में उनके नाम 43 विकेट हैं.