जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में मटर में कमरतोड़ रोग

जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में मटर में कमरतोड़ रोग

पहाड़ी क्षेत्रों में है बरसात में होने वाले मटर की बुवाई करते हैं जिसके चलते मटर में कमरतोड़ बीमारी फैल रही है |
विकासखंड संगड़ाह के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैंज के लजवा के किसान बलबीर ठाकुर ने बताया कि इस बार किसानों की जो नगद फसल है वहां रोग से क्षतिग्रस्त हो रही है जबकि समय-समय पर दवाइयों से उपचार किया जा रहा है फिर भी मटर सुचारू रूप से नहीं उभरा है |

गौरतलब है कि किसान बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि हमने इस रोग संबंधी कृषि विभाग विशेषज्ञ विश्वविद्यालय नोणी व शिमला कृषि कृषि विशेषज्ञ को इसकी सूचना दी है |अभी तक इस बीमारी पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है |