हमीरपुर में स्पीड ब्रेकर्ज की हालत खराब

शहर की सड़क पर लगे स्पीड ब्रेकर्ज की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। आलम यह है कि आधुनिक तकनीकी के यह स्पीड ब्रेकर्ज बुरी तरह से टूट चुके हैं। टूटने के कारण आधे स्पीड ब्रेकर्ज नुकीले हो गए हैं। ऐसे में राहगीरों को यहां से गुजरने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में कई जगहों पर सड़क पर यह स्पीड ब्रेकर्ज लगाए गए हैं। बेहतर तकनीकी के यह स्पीड ब्रेकर्ज अब कई जगहों पर टूट रहे हैं। कई जगहों पर इनका नामोनिशान तक मिटने की कगार पर है। बस अड्डा के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां लगाए गए स्पीड ब्रेकर्ज भी अपना बजूद खो रहे हैं। जाहिर है कि सड़क हादसों को रोकने के लिए हमीरपुर शहर की सड़क पर गई जगह स्पीड ब्रेकर्ज लगाए गए हैं। इन स्पीड ब्रेकर्ज की वजह से वाहनों की गति को नियंत्रित किया गया है।

स्पीड ब्रेकर्ज के पास पहुंचते ही वाहनों की गति नियंत्रित हो जाती है। यदि वाहन ज्यादा गति में हो तो फिर यहां से गुजरने पर जोर का झटका लगता है। ऐसे में वाहन चालक यहां पहुंचते ही वाहनों की गति को कंट्रोल कर लेते हैं। इन दिनों इन स्पीड ब्रेकर्ज की हालत खराब हो चुकी है। दिन-रात होने वाली वाहनों की आवाजाही के कारण अब यह स्पीड ब्रेकर्ज टूटते जा रहे हैं। स्पीड ब्रेकर्ज टूटने से इनके बचे हुए हिस्से नुकीले हो गए हैं। ऐसे में राहगीरों को अकसर इन पर ठोकरें लग रही हैं। राहगीरों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इनकी जगह नए स्पीड ब्रेकर्ज लगाए जाएं। जाहिर है कि बस अड्डा में बसों की अड्डा में एंट्री व निकासी लगातार चलती रहती है। इस दौरान अड्डा के बाहर किसी तरह की दुर्घटना पेश न आए इसके लिए अड्डा के दोनों मुहानों के पास स्पीड ब्रेकर्ज लगे हैं, लेकिन इन दिनों यह टूट चुके हैं। ऐसे में लोगों संजीव कुमार, मनोज कुमार, निर्मला देवी, मनोरमा देवी, अनिता देवी, शकुंतला शर्मा आदि ने सबंधित विभाग से मांग की है कि टूट चुके स्पीड ब्रेकर्ज की जगह नए लगाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा रहे।