बीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर! गोवा में महंगी होगी बीयर, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Indiatimes

गोवा का नाम सुनते ही आंखों के सामने खूबसूरत समुद्री तट घूम जाते हैं और कई लोगों के लिए सस्ती बीयर. गोवा जाकर सस्ती बीयर का लुत्फ़ उठाने वालों के लिए एक बुरी खबर है. गोवा की राज्य सरकार शराब पर आबकारी शुल्क (Excise Duty) बढ़ाने वाली है (Beer prices to go up in Goa, announces state government). इस वजह से राज्य में बीयर और महंगी हो जाएगी.

गोवा में महंगी होगी शराब

goa beer prices upTOI

The Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले बीयर पर आबकारी शुल्क या एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने का निर्णय लिया. गोवा लिकर ट्रेडर्स एसोशिएशन के प्रमुख दत्त प्रसाद नायक ने कहा कि लाइट बीयर की कीमत 15 रुपये बोतल तक, स्ट्रॉन्ग बीयर की कीमत 20-25 रुपये बोतल तक और प्रीमियम बीयर की कीमत 30 रुपये प्रति बोतल बढ़ेगी.

नायक ने ये भी बताया कीमतें बढ़ने के बाद से लिकर की बिक्री में 30-40% की गिरावट दर्ज की गई है.

एल्कोहल पर कम था टैक्स

goa beer price hikeTripoto

गोवा देश और दुनिया के टूरिस्ट्स के लिए एक फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन था. यहां अल्कोहल पर अन्य राज्यों के मुकाबले कम टैक्स था और इसी वजह से बीयर और दारू सस्ती थी. गोवा एल्कोहल के मामले में लिब्रल था. पड़ोस के राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र में अल्कोहल पर भारी टैक्स लगाया जाता है.

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार गोवा की राज्य सरकार ने ऐसे समय पर बीयर की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है जब महाराष्ट्र ने एल्कोहल के ट्रांसपोर्टेशन पर नकेल कसी है. महाराष्ट्र सरकार ने गोवा से महाराष्ट्र अल्कोहल लाने वालों पर कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एक्ट लगाने की भी घोषणा की.

गोवा जाने का प्लान अब भी बना रहे हैं, कमेंट बॉक्स में बताइए.