IPL देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। मतलब आपको जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ऐसे में यूजर्स फ्री में IPL नहीं देख पाएंगे।
Jio Cinema के लिए देना होगा चार्ज
Jio Cinema एक ऐप बेस्ड डिजिटल कंटेंट प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है, जिसे जियो का बैकअप मौजूद है। इस ऐप पर फ्री में यूजर्स टीवी चैनल्स का लुत्फ उठाते थे। इसके लिए मोबाइल में जियो रिचार्ज होना जरूरी था। इसके बाद यूजर्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में मूवी, शोज, न्यूज, म्यूजिक और क्रिकेट का लुत्फ उठाते थे। वही इस बार जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल का प्रसारण किया जा रहा था। इससे जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। क्योंकि जियो सिनेमा ऐप का लुत्फ जियो यूजर्स ही उठा सकते थे। ऐसे में एयरटेल को नुकसान हो रहा था।
एयरटेल का आरोप जियो कर रहा नियमों का उल्लंघन
लेकिन इससे जियो की प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल ने नियमों का उल्लंघन माना और जियो के खिलाफ टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी Trai में शिकायत की। इसमें ब्रॉडबैंड और डिजिटल ऐप के लिए कानून बनाने की मांग की गई। एयरटेल का कहना है कि जियो डीटीएच को खत्म करना चाहती है। जहां डीटीएच पर मैच देखने के लिए 19 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। वही जियो सिनेमा पर क्रिकेट मैच को फ्री में देखा जा सकता है।