बिगड़ा मौसमः मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

  • पांगी मार्गकाढू नाला के पास भूस्खलन के कारण अभी भी बन्द
  • \बिगड़ा मौसमः मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक
  • हिमाचल प्रदेश में मौसम के बिगड़े तेवरों के चलते सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। आज सुबह बारालाचा दर्रे में बर्फ़बारी हुई है इसी कारण प्रशासन की ओर से वाहनों का आना-जाने पर रोक लगाई लाहुल स्पीति प्रशासन ने लेह जाने वाले वाहनों को दारचा में रोका जबकि लेह की ओर से आने वाले वाहनों को भी सरचू में रोका गया है। सुबह से ही दारचा में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए मंगलवार शाम को ही दारचा से आगे जाने पर मनाही कर दी थी।
  • उधर पांगी मार्ग(SH-26) काढू नाला के पास भूस्खलन के कारण अभी भी बन्द है । कोकसर से आगे ग्राम्फू तक काजा रोड पर हल्के वाहनों(बस ट्रक के अलावा)और दो पहिया वाहनों को जाने की अनुमति है। दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन होने से तांदी संसारी मार्ग बंद हो गया था। बीआरओ मार्ग बहाली में जुटा हुआ है। लेकिन मार्ग अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। पांगी जाने वाले लोगों को रात को उदयपुर में ही रुकना पड़ा। बीआरओ सड़क बहाली में जुटा हुआ है।एसडीएम डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आज रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया जाएगा और हालात सामान्य पाए गए तो पर्यटकों को कल से रोहतांग जाने की अनुमति दी जाएगी। लाहुल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने कहा कि बारालाचा दर्रे में हुई बर्फ़बारी के चलते वाहनों को दारचा से आगे नहीं भेजा जा रहा है। हालात सामान्य होने पर वाहनों को दारचा से आगे भेजा जाएगा।