शिमला/नई दिल्ली – उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदली है। हिमाचल में भी सोमवार रात से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात दर्ज किया गया है। तपती गर्मी के बीच एक दम पारा लुढक़ने से ठंड का अहसास हो रहा है। इससे पहले ऑरेंज अलर्ट के बीच रविवार देर रात को अंधड़ ने छह जिलों में भारी तबाही मचाई।
सिरमौर जिले की 90 पंचायतों में ब्लैकआउट रहा। दर्जनों बिजली के खंभे टूटने से बिजली बोर्ड को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश में नौ कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। बिलासपुर में चार, मंडी-सिरमौर में दो-दो और शिमला में एक मकान को नुकसान हुआ है। बिलासपुर में पांच गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुईं।
वहीं सिरमौर जिले की दीद बगड़ पंचायत के मथाना (जांइचा मझाई) गांव में डिग्री कॉलेज ददाहू की एक छात्रा उषा देवी (19) की ढांक से गिरकर मौत हो गई। छात्रा मवेशी चराकर जंगल से घर लौट रही थी। बारिश के चलते मिट्टी गीली होने के कारण उसका पांव फिसल गया और वह ढांक में जा गिरी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।