बड़ा भंगाल, छोटा भंगाल व चौहार को भी दिया जाए जनजातिय क्षेत्र का दर्जा : कौल सिंह

मंडी, 16 सितंबर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के हाटी समुदाय को सरकार के द्वारा जनजातिय क्षेत्र का दर्जा देने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार का स्वागत किया है वहीं प्रदेश के बड़ा भंगाल, छोटा भंगाल और मंडी जिला के द्रंग विधानसभा के चौहार घाटी को जनजातिय क्षेत्र का दर्जा न देने का कांग्रेस पार्टी को मलाल है। यह बात शुक्रवार को मंडी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने का पूरा श्रेय ले रही है लेकिन पूर्व में रहे कांग्रेस नेताओं और केंद्र की सरकारों का भी इसमें बराबर का योगदान है। वहीं उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा सिरमौर में दिए भाषणों में उन्हें सिरमौर का मामा होने की बात पर भी तंज कसा हैै।