Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगल 16 मई को है। इस दिन का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने और कुछ सिद्ध उपाय करने से उनकी कृपा का लाभ मिलता है और सभी मनोवांछित कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है। ज्येष्ठ मास का आरंभ 5 मई से हुआ है और समापन 4 जून को होगा। पहला बड़ा मंगल 9 मई को था और दूसरा 16 मई को है। इसके बाद 23 मई को तीसरा और 30 मई को चौथा व आखिरी बड़ा मंगल होगा। बड़े मंगल को लेकर कुछ विशेष उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं। जिनसे आपको हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है। आइए जानते कौंन से हैं ये उपाय।
बड़े मंगल पर काले चने और बूंदी का भोग लगाएं
काले चने और बूंदी का भोग बजरंगबली को बेहद प्रिय होता है। अगर आपकी भंडारा करवाने की सामथ्र्य नहीं है तो इस दिन काले चने और बूंदी का भोग लगाकर जरूरतमंद लोगों को बांट दें। इसके लिए काले चने सोमवार की रात को भिंगो दें और भींगे चने बूंदी में मिलाकर जरूरतमंद लोगों में बांट दें। इस उपाय को करने हनुमानजी भी प्रसन्न होते हैं और शनि के दोष में भी राहत मिलती है।
बड़े मंगल के साथ ही जानिए काले धागे से जुड़े कुछ विशेष उपाय, दूर होंगे सभी संकट
बड़े मंगल पर केले का उपाय
मान्यता है कि मंगलवार को बंदरों को केले खिलाने से बजरंगबली की कृपा मिलती है। बड़े मंगल पर 21 केले लेकर बजरंगबली को भोग लगाएं और फिर इन्हें बंदरों को आदर के साथ खिला दें। इस उपाय से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से आपके जीवन से कष्ट दूर होते हैं।
नौकरी में सैलरी बढ़ने और प्रमोशन के लिए
नौकरी में सैलरी बढ़ाने के लिए और प्रमोशन के लिए इस उपाय को करने से आपको निश्चित ही हनुमंत कृपा का लाभ मिल सकता है। सुबह स्नान करने के बाद हनुमानजी के मंदिर में जाएं और बजरंगबली की मूर्ति से थोड़ा सा सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों में लगाएं। यह उपाय आपकी तरक्की के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है। इसको करने से आपको लाभ मिलता है और आपकी तरक्की के मार्ग खुलते हैं।
बड़े मंगल पर पान का उपाय
आर्थिक संकट दूर करने के लिए और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए बड़े मंगल पर बजरंगबली को पान का बीड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके धन में बरकत होना शुरू हो जाएगी और कर्ज धीरे-धीरे उतरना आरंभ हो जाएगा। पान का दूसरा उपाय यह है कि मंगलवार को पान के 5 पत्ते लेकर उस पर लौंग, इलाइची और सुपारी रखकर जल में प्रवाहित करें।
सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए उपाय
बड़े मंगल के अवसर पर सुख और समृद्धि प्राप्ति के लिए सिंदूर और चमेली के तेल या फिर शुद्ध देसी घी का यह उपाय करना बहुत ही असरदार माना जाता है। चमेली के तेल में या फिर देसी घी में सिंदूर मिलाकर बजरंगबली की मूर्ति पर लेपन करें। इस उपाय से बजरंगबली प्रसन्न होकर आपके सारे कष्ट हर लेते हैं और आपको व आपके परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करते हैं।