बहुप्रतिक्षित बद्दी-नालागढ़ फोरलेन का कार्य अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। उपमंड़ल प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों ने इस संर्दभ में तमाम औपचारिकताओं को अंतिम रूप देते हुए फोरलेन का निर्माण करने वाली कंपनी पटेल इन्फ्रा को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए है। फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले तमाम जरूरी औपचारिकताओं को पुरा करने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक मूवमेंट के लिए की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी जिला पुलिस व उपमंडल प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। इस मसले को लेकर भी एनएचएआई, पटेल इन्फ्रा के अधिकरियों ने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर व एसपी बददी मोहित चावला के साथ बैठक की और इस संदर्भ में उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर चर्चा की। काबिलेजिक्र है कि पिंजौर से नालागढ़ तक बनने वाले लगभग 31.195 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण कार्य को प्रशासन व एनएचएआई जल्द से जल्द शुरू करवाना चाहता है। इस फोरलेन में हिमाचल के हिस्से बद्दी से नालागढ़ तक लगभग 17.6 किलोमीटर भूमि आती है, जबकि बाकी 13 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा के क्षेत्र में आता है। नालागढ़-बद्दी फोरलेन निर्माण का दायरा भी 300 मीटर बढ़ाया गया है, जिसके अधिग्रहण की अधिसूचना भी जल्द जारी हो जाएगी। 731 करोड़ 67 लाख की लागत वाली इस फोरलेन का निर्माण गुजरात की पटेल इन्फ्रास्टक्चर लिमिटेड कंपनी करेगी और इसके निर्माण की समय सीमा अढ़ाई वर्ष निर्धारित की गई है। पटेल इन्फ्रा एनएचएआई के कई मेगा प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुुकी है,यह कंपनी फोरलेन राजमार्ग के खंड़ में 24 घंटे में 2580 मीटर लंबी कंकरीट सड़क बिछाकर विश्व कीर्तिमान भी बना चुक ी है। (एचडीएम)
भू-मालिकों को मुआवजा
बीबीएन के इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट के दायरे में आ रही भूमि में से अब तक 93 प्रतिशत भू मालिकों को 151 करोड़ रुपए बतौर मुआवजे की अदायगी हो चुकी है लेकिन इसके बाबजूद बद्दी से नालागढ़ तक के दायरे में ऐसे दो दर्जन से ज्यादा ऐसे स्ट्रक्चर हैं, जिन्हें गिराया नहीं गया था, जिन्हें गिराने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। दरअसल स्ट्रकचरों के गिरने में हुई देरी की वजह से पटेल इंफ्रा कंपनी फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू नही कर पा रही थी। अब प्रशासन व एनएचचएआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए भवनों को जबरन गिराना शुरू कर दिया है।
क्या कहते हैं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके शर्मा ने बताया कि उन्होंने नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर व बददी में एसपी मोहित चावला के साथ बैठक कर फोरलेन के कार्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहता है तो अप्रैल माह के पहले सप्ताह से इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। निर्माण के दौरान ट्रेफिक को डायवर्ट करने, वैकल्पिक व्यवस्था करने सहित यातायात व्वयवस्था बनाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर राकेश यादव, साईट इंजीनियर दिनेश पुनिया, डीएसपी बददी नवदीप सिंह उपस्थित रहे।