बद्दी : एससी जॉनसन प्रोडक्ट कंपनी ने यूनिट बंद का हवाला देकर 75 कामगारों को किया बेरोजगार

सोलन, 01 सितंबर : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साई रोड़ स्थित एससी जॉनसन प्रोडक्ट (विलौन कंज्यूमर ) कंपनी के यूनिट-1 प्लांट ने 75 कर्मचारियों के लिए वीरवार सुबह कंपनी के गेट बंद कर दिए। कंपनी द्वारा गेट के बाहर नोटिस लगाते हुए आर्थिक कारणों के चलते प्लांट बंद करने का हवाला देते हुए कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया है।

वीरवार सुबह जब रोजाना की तरह कर्मचारी कंपनी पहुंचे तो गेट बंद थे। कंपनी गेट पर कर्मचारियों ने कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार व श्रम विकास अधिकारी से राहत की गुहार लगाई। कामगार नवनीत, राजकुमार, नरेश कुमार, प्रेम लाल ठाकुर, रामलाल, गगनदीप, दीपक, कुसुम लता, मीरा, अमित कुमार व अन्य कामगारों का कहना है कि कंपनी ने गेट पर नोटिस लगाते हुए बेरोजगार कर दिया है और 75 कामगार आज सड़क पर खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि वह पिछले करीब 8 से 10 सालों से कंपनी में काम कर रहे हैं और कंपनी ने वीआरएस का ऑफर दिया जो कि कर्मचारियों को स्वीकार नहीं है। कर्मचारियों ने मांग उठाते हुए कहा कि उन्हें कंपनी के यूनिट-2 प्लांट में शिफ्ट किया जाए।

उन्होंने कहा कि पहले भी जब यूनिट-3 प्लांट बंद किया गया था तो उन कर्मचारियों को यूनिट-2 में शिफ्ट किया गया था उसी के तर्ज पर शिफ्ट किया जाना चाहिए। हमारे व परिवार का गुजारा सैलरी से ही चलता है इसलिए जल्द से जल्द दूसरे यूनिट में काम उपलब्ध करवाया जाए।