Baddi siverage water flowing like a river in Bhud on Baddi Nalagarh National Road 105

बद्दी नालागढ़ राष्ट्रीय मार्ग 105 पर भूड़ में पिछले एक सप्ताह से नदी की तरह बह रहा सिबरेज का गन्दा पानी

बद्दी नालागढ़ राष्ट्रीय मार्ग 105 पर भुड्ड में  पिछले कई दिनों से बह  रहा गंदा पानी वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। विभाग को सूचित करने के बाद भी इसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। मालपुर पंचायत के उपप्रधान  गुरदास चंदेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एनएचएआई को इस बारे में अवगत कराया गया मगर आज दिन तक  विभाग द्वारा इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है  अगर प्रशासन जल्द इस पर  कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो मजबूरन पूरी पंचायत को सड़कों पर उतरना पड़ेगा  और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा और साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से  इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।
 वहीं दुकानदारों का कहना है कि यहां पर लोग बस पकडऩे के लिए खड़े होते है, ठीक उसके ऊपर एनएच की नाली जाम है। यहां की दुकानो व सीवरेज का पानी नाली में इक्टठा होकर सड़क पर तैर रहा है जैसे सड़क पर कोई वाहन गुजरता है तो  गंदा पानी उछल कर लोगों  पर गिरता है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है।  विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूर हो कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी जि मेदारी राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण की होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो अधिकारी काम करने में सक्षम नहंीं उन्हें यहां से स्तानांतिर करें।