बद्दी के न्यू सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई ।इस अवसर पर बद्दी में कलश यात्रा भी निकाली गई ।जिसमें माता बहनों ने 51 कलश सिर पर उठाकर सब्जी मंडी से बद्दी की प्राचीन बाउड़ी पर गए और वहां से जल भरकर साईं रोड से होते हुए सब्जी मंडी पहुंचे। जहां विधिवत रूप से मां की पूजा अर्चना के बाद मूर्ति स्थापित की गई ।सब्जी विक्रेता कृष्णा ने बताया कि नवरात्रों में हर वर्ष की तरह माता की मूर्ति सब्जी मंडी में विराजमान की जाती है और लगातार नो दिन तक सुबह शाम माता की पूजा अर्चना की जाएगी और रोजाना शाम को माता का गुणगान किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि दशहरे वाले दिन माता की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा और उस रात माही रोपड़ वाले माता का जागरण करेंगे उसके पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कृष्णा भगत, उपेंद्र, जुगल ,रमेश, दिनेश, भारती ,राजेश, कुलदीप, हरिप्रसाद, पाला ,जितेंद्र भगत और केरु मौजूद रहे।