Badminton CWG: लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड चैंपियन को रौंदा तो सिंधु की हुंकार, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम के फाइनल में भारत, मेडल हुआ पक्का

Badminton Mixed Team Medal Assured: भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से एकतरफा रौंदते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। उसका गोल्ड मेडल मुकाबले मलेशिया के साथ होगा।

Mirabai Chanu CWG: आ गया सोना… मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास
भारतीय बैडमिंटन टीम का तूफानी सफर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जारी है। पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन जैसे स्टार से भरी टीम ने मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से रौंदते हुए न केवल खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ किया, बल्कि मेडल भी पक्का कर लिया है। उसका खिताबी मुकाबला मलेशिया से होगा। लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को मात दी। इस युवा शटलर ने हर किसी को हैरान किया।

मेंस डबल्स में मोर्चा संभालने वाले सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने योंग काई टेरी ही और एंडु जून कियान क्वेक पर 21-11, 21-12 से जीत के साथ भारत को सेमीफाइनल में बढ़त दिलाई। इसके बाद दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने 19वीं रैंकिंग की जिया मिन येओ के खिलाफ 21-11, 21-12 से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए भारत की बढ़त को 2-0 से आगे बढ़ाया।

सेन और लोह के बीच तीसरा मैच सेमीफाइनल का सबसे प्रत्याशित रहा, जिसमें 10 वीं रैंकिंग वाले भारतीय का सामना 9वें स्थान पर रहने वाले सिंगापुर के साथ था। सेन ने धीमी शुरुआत की और लोह ने पहले गेम में 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने हालांकि वापसी की और 6-6 का स्कोर बराबर कर लिया। भारतीय ने 11-10 की लीड के बाद मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे गेम में 21-15 से जीत दर्ज करते हुए भारत का मेडल पक्का कर लिया।

सेन ने मैच के बाद कहा- यह उसके खिलाफ एक अच्छा मैच था। मुझे पता था कि आज क्या करना है। योजना ने आज काम किया। वास्तव में खुश हूं कि भारत फिर से फाइनल में है। पहले मैच के बाद रंकीरेड्डी और शेट्टी ने भी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। शेट्टी ने कहा- यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण मैच था। जब भी वे इंडिया इंडिया का नारा लगाते थे तो हमें उनके रोंगटे खड़े हो जाते थे। बता दें कि इससे पहले लॉन बॉल्स में महिला टीम मेडल पक्का किया था।