Bageshwar Baba In Bihar: गिरिराज सिंह ने ऐसा क्या कहा कि खिलखिला उठे धीरेंद्र शास्त्री, पिटने लगे कार के डैश बोर्ड

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच चुके हैं। नौबतपुर में 13-17 मई के बीच हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा। पटना एयरपोर्ट पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने रिसीव किया। जबकि मनोज तिवारी कार ड्राइव कर रहे थे। सत्ताधारी दल से जुड़े नेता और मंत्री तेज प्रताप विरोध कर रहे हैं। आतंकी खतरे के बीच भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

baba bageshwar in patna

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा

धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आतंकी या उग्रवादी हमला हो सकता है। पटना जिला प्रशासन ने पहले की घटनाओं को देखते हुए ये आशंका जताई है। जिला प्रशासन ने तरेत पाली में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है।

पटना: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें रिसीव किया। काफी संख्या पुलिस की तैनाती की गई थी। दिल्ली से सांसद और बिहार के रहनेवाले मनोज तिवारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बंदोबस्त दिखी। इसके बाद एयरपोर्ट से निकलने की बारी आई तो सांसद मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव कर रहे थे। जबकि गाड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बैठे थे। मीडिया का भी काफी जमावड़ा था। कार का शीशा बंद था, तभी गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री से कुछ कहा और वो खिलाखिलाकर हंस दिए। जोर-जोर से कार के डैश बोर्ड पर हाथ पिटने लगे।

तरेत पाली में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम में 13-17 मई तक है। इस मौके पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थल चिन्हित कर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पत्र में कहा है कि ऐसे महत्त्वपूर्ण अवसर पर उग्रवादी या आतंकवादी संगठनों की ओर से अपनी विध्वंसक नीति के तहत जान-माल की क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पटना से नौबतपुर में हनुमंत कथा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पटना के नौबतपुर के तरेत में 13-17 तारीख तक प्रवचन का कार्यक्रम है। धीरेंद्र शास्त्री का ये कार्यक्रम राजनीति विवादों से घिर गया है। सत्ताधारी दल के कई बड़े नेता धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इसका विरोध कर रहें हैं। वहीं, धर्म-आध्यात्म के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सपोर्ट कर रहे हैं। कथा समिति के मुताबिक तीन लाख स्क्वायर फीट में जर्मन पंडाल बना है। 200 बीघा में कार पार्किंग का इंतजाम है। महाप्रसाद के लिए 60 काउंटर बनाए गए हैं। अनुमान है कि बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, नेपाल सहित देश के कई राज्यों से भारी संख्या में दर्शनार्थी बाबा को सुनने पहुंचेंगे।