सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं | जिसमे अब एक के बाद एक कई बैंकों की शाखाओं के कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव निकल चुके है जिसके चलते 15 दिनों के भीतर करीबन पांच शाखाओं को एहतियातन बंद की जा चुकी है | आज भी राजगढ़ रोड़ पर स्थित एसबीआई और बघाट बैंक की शाखा बंद पड़ी है | जिसके चलते लोगों के ज़रूरी कार्यप्रभावित हुए है | बैंकों में ज़रूरी कार्य करवाने जब लोग दूर दूर से पहुंचे तो वह बैंक बंद होने से बेहद परेशान और चिंतित नज़र आए | आप को बता दें कि सोलन में सबसे ज़्यादा भीड़ भी इसी बैंकों में होती है | लेकिन बैंक कोरोना संक्रमण के चलते अचानक बंद कर दिए गए है जिसकी वजह से बैंक आने वाले लोगों को काफी दिक्क्त परेशानियों का सामना करना पड़ा है |
बैंक में ज़रूरी कार्य से सिरमौर जिला से आई महिला ने बताया कि वह कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में हुई छुट्टियों के चलते अपने गाँव चली गई थी लेकिन बच्चों की स्कूल की फीस जमा करवाने वह विशेष रूप रूप से सोलन आई -थी लेकिन बैंक को बंद पा कर वह बेहद चिंतित है | उन्होंने कहा कि बैंक बंद पड़ा है ओर बैंक के बाहर कोई नोटिस भी बैंक द्वारा नहीं लगाया गया है कि आखिर बैंक क्यों बंद है ओर यह बैंक कब खुलेगा | जिसके चलते उन्हें बेहद परेशानी हो रही है | उन्होंने बैंक प्रशासन से आग्रह किया है कि वह ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक के बाहर कम से कम एक नोटिस जरूर लगाएं ताकि ग्राहकों को आवश्यक जानकारी मिल सके |