बाहरा विश्वविद्यालय ने कोविड के इस संकट में हिमाचली छात्र छात्राओं के लिए अनूठी पहल की है। जिसमे वह उन विद्यार्थियों का सहारा बनेगा जिन विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को इस कोविड काल में खो दिया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मार्केटिंग डायरेक्टर अनुराग अवस्थी ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल विद्यार्थियों पर कहर बनकर टूटा है।आय के साधन खत्म हो चुके है। ऐसे में प्लस टू के बाद वह अपनी शिक्षा कैसे पूरी करेंगे यह बात उनके समक्ष एक चुनौती बन कर खड़ी है। इस बात को बाहरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने भी महसूस किया। इस लिए उन्होंने विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का एलान किया।
मार्केटिंग डायरेक्टर अनुराग अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कोविड काल में अपने परिजनों को खोया है। उनसे विश्वविद्यालय किसी भी तरह की फीस नहीं लेगा और उनकी पढ़ाई निशुल्क विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जाएगी | उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने पिता को खोया है उनसे केवल आधी फीस ही विश्वविद्यालय वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही है। ताकि उन्हें किसी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़ेऔर वह धन के अभाव में अपनी शिक्षा बंद न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रबंधन यह फैंसला समाजिक दायित्व पूरा करने के लिए कर रहा है।