नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने भारत में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत बढ़ा दी है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद मॉडल 12,749 रुपये महंगा हो गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक रेट्रो डिजाइन, कई तकनीक-आधारित विशेषताएं और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आता है. एक बार फुल चार्ज करने पर 95 किमी तक की रेंज देता है.
Bajaj Chetak भारत के सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक इसकी 14,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. इसके अलावा 16,000 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं. स्कूटर का अच्छा लुक और अच्छा प्रदर्शन खरीदारों को आकर्षित करता है. हालांकि, लागत वृद्धि संभावित खरीदारों को रोक सकती है और वे एथर 450X और Ola S1 Pro जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुन सकते हैं.
70 kmph है टॉप स्पीड
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो बाजार में यह अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट में उपलब्ध हैं. दोनों चेतक मॉडल में 3.8kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फिक्स 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है. हालांकि, अब अन्य ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटरों में स्वैपेबल/रिमूवेबल बैटरी तकनीक की सुविधा है, चेतक को अभी इस तकनीक के साथ आना बाकी है. यह स्कूटर 70kmph की टॉप स्पीड और 95km (इको मोड में) की रेंज देता है. बजाज चेतक मुख्य रूप से इंडिगो मैटेलिक, वेलुट्टो रोसो, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट सहित रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
4 कलर में आता है स्कूटर
बजाज चेतक में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल पीस टैन-कलर्ड सीट पिलर ग्रैब रेल और अंडाकार आकार की हेडलाइट है. स्कूटर एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलॉय व्हील के साथ आता है. स्कूटर में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें यह हेजलनट, ब्रुकलिन ब्लैक, वेल्लूटो रूसो (लाल) और इंडिगो मैटेलिक (नीला) शामिल है.
नई कीमत
भारत में नई कीमत बढ़ोतरी के बाद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 12,749 रुपये महंगा हो गया है. अब इसकी कीमत 1.54 लाख रु (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें FAME II सब्सिडी शामिल नहीं है. Urbane वेरिएंट अब नहीं बेचा जाता है.