लव जिहाद को लेकर बजरंग दल ने परवाणु में बैठक का किया आयोजन

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक परवाणु में  सम्पन्न हुई।  जिसकी अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष कृष्ण डोडा ने की। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया व बजरंग दल के प्रान्त संयोजक पवन समैला ने मुख्य रूप से शिरकत की । इस मौके पर विशेष रूप से नवनियुक्त सोलन विभाग संगठन मंत्री राकेश प्रधान भी उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद, धर्मान्तरण , व हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने बारे कार्यकर्ताओं से विस्तृत रूप से  चर्चा की व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ! उन्होंने कहा अन्य धार्मिक स्थान सरकारी नियंत्रण से मुक्त रखें गये है तो हिन्दू मन्दिरों का अधिग्रहण ही क्यों किया गया है ! विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सरकार हिमाचल के हिन्दू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करे। उन्होंने लव जेहाद के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रवासी लोग गैर कानूनी ढंग से हिमाचल में घुसपैठ कर रहे हैं जिसका कोई रिकॉर्ड पुलिस व प्रशासन के पास नहीं है ! ऐसे लोग  अन्य कारोबार के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को बहला फुसला कर अपने लव जिहाद में फंसाकर दूसरे राज्यों में भगा कर ले जा रहे हैं !  
इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए संगठन का विस्तार किया गया जिसमें विहिप सोलन जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार ( हनी ) , जिला सह मंत्री बलवंत भट्टी, कसौली प्रखंड उपाध्यक्ष मनमोहन मुदगिल,  बजरंग दल जिला सह संयोजक जितेंद्र शाहीन, परवाणू नगर संयोजक मोहन लाल, धर्मपुर संयोजक साहिल सिंगला, ज़िला गौरक्षा सह प्रमुख बंसी लाल, कसौली प्रखंड गौरक्षा सह प्रमुख हरविंदर (बिंदु), नगर गौरक्षा प्रमुख पोरस, नगर गौरक्षा सह प्रमुख विनोद को नवीन दायित्व दिए गए । इस कार्यक्रम में समाजसेवी हरमेल धीमान, जिला संयोजक संजीव पाराशर, नगर परवाणू अध्यक्ष चमन गोयल, विशाल सहित विहिप एवं बजरंग दल के करीब 18/19 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।