आज देश और दुनिया के मुस्लिम समुदाय के लोग कुर्बानी का त्योहार बकरीद या कहें ईद उल-अजहा (Eid al-Adha) मना रहे हैं. हालांकि, हम यहां बकरीद फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जी हां, बकरीद, जो कि एक तमिल मूवी है और ये लॉकडाउन से पहले 23 अगस्त 2019 में रिलीज की गई थी. इसमें एक्टर रथीनम (Rathinam) और अभिनेत्री वसुंधरा कश्यप लीड रोल में थे. इस आर्टिकल में हम फिल्म की एक्ट्रेस पर गौर करेंगे जिसके बाद से वे पर्दे पर नहीं दिखीं. हालांकि, अब वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन ही अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
तमिल फिल्म ‘बकरीद’ के बाद लंबे समय तक वसुंधरा सोशल मीडिया से दूरियां बनाए रहीं लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने कई पिक्चर्स शेयर किए हैं.
वसुंधरा के पिता तमिल और एक मां महाराष्ट्रीयन से हैं. उन्होंने साल 2006 की तमिल फिल्म, ‘वट्टारम’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद में ‘कालापानी’, ‘जेयमकोंडान’ और ‘पेरानमाई’ सहित फिल्मों में दिखाई दीं.
वसुंधरा ने मिस चेन्नई प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां, उन्हें मिस क्रिएटिविटी (Miss Creativity) का ताज पहनाया गया था. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा.
वसुंधरा को ‘Poraali’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था(Photo Source- Vasundhara Kashyap Instagram)
अभिनेत्री तेलुगू फिल्म ‘Tuneega Tuneega’ में भी नजर आ चुकी हैं.फिलहाल वे ‘Buddhan Yesu Gandhi’ की शूटिंग कर रही हैं जो तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी.