12 जून को विधानसभा में होगा ‘बाल सत्र’, देश के 68 बच्चे निभाएंगे मंत्री व MLA की भूमिका

हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) में 12 जून को “बाल सत्र” का आयोजन किया जाएगा। “विश्व बाल श्रम दिवस” के अवसर पर डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस सत्र में देश भर के 68 बच्चे राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ सदन के सामने मुखर करेंगे।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि यह बच्चे हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग (Himachal Pradesh Education Department) के तत्वाधान में 3 माह तक चले “बच्चों की सरकार कैसी हो” अभियान के तहत चुने गए है। इसमें सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के कुल 1,085 बच्चों ने अपनी समस्याओं और उनके सुझावों पर वीडियो (Video) बनाया और रजिस्टर किया। जिसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई रखी गई थी। बच्चों की एंट्री (Entry) देश भर के कुल 9 राज्यों से आयी है। जिनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार राज्य शामिल है।

बच्चों के चयन हेतु, डिजिटल बाल मेला (Digital Bal Mela) द्वारा गठित जजेस की टीम ने बच्चों का मूल्यांकन उनके द्वारा रखे गए सुझाव, समस्या की गंभीरता एवं इन्हें रखने के तरीके के आधार पर किया। चयन प्रक्रिया कुल 3 भागों में बांटी गई है। इनमें पहले भाग में वीडियो क्राइटेरिया पूरा करने वाले 585 बच्चों का चयन हुआ। दूसरे चरण में बच्चों की अभिव्यक्ति के आधार पर 285 बच्चे पैनल द्वारा चयनित किए गए। अब तीसरे एवं आखिरी चरण में बच्चों द्वारा उठाए गए मुद्दों की अहमियत एवं सुझावों की ज़रूरत के आधार पर 68 बच्चों की चयन प्रक्रिया जारी है जिसका परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा।

वहीं बाल सत्र में भाग ले रहे केबीसी फेम अरुणोदय (KBC Fame Arunoday) व अन्य बच्चों ने वर्तमान परिदृश्य में राजनीति पर अपने विचार रखे। आज के समय में राजनेताओं और सरकारों को किस तरह से काम करना चाहिए इसकी राय रखी।