BAN v IND: विराट से छिटकी गेंद, चील सी नजर वाले ऋषभ पंत तुरंत झपटे, लपका सुपरमैन स्टाइल में कैच

Rishabh Pant catch: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत ने ऐसा कैच लपका, जिसका हल्ला दुनिया भर में हो रहा है। विराट कोहली के हाथ से कैच निकल गया तो ऋषभ ने तुरंत इस गलती को सुधारा।

rishabh pant catch

चटगांव: अगर किसी मैच के दौरान या बाद में चर्चा विकेटकीपिंग की हो तो ये मान कर चलिए ग्ल्वस पहने खिलाड़ी ने खूब लापरवाही की होगी। कैच टपकाए होंगे, स्टंपिंग का मौका गंवाया होगा, लेकिन आज विकेटकीपिंग का जिक्र इस वजह से क्योंकि ऋषभ पंत और विराट कोहली ने मिलकर कमाल किया है। ऋषभ ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी टीम इंडिया को सख्त जरूरत थी। उनके लिए ये कैच पकड़ना इतना आसान भी नहीं था क्योंकि बॉल विराट कोहली के हाथों से छिटक कर जमीन पर गिरने वाली थी।

घटना, बांग्लादेश की दूसरी पारी के 47वें ओवर की है। 513 रन के विशाल टारगेट के जवाब में दोनों ओपनर्स क्रीज पर जम चुके थे। भारतीय टीम टेंशन में थी। पहले विकेट की तलाश जारी थी। नजमुल हसन शंटो और जाकिर हसन दोनों अर्धशतक जड़ चुके थे। ऐसे में उमेश यादव ने एक बढ़िया गेंद में शंटो को फंसाया। बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लीप में खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गई, लेकिन चीकू उसे लपक नहीं पाए। गेंद हाथ से छिटककर नीचे गिरने ही वाली थी कि विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए उसे लपक लिया। इस तरह शंटो के 67 रन की पारी का अंत हुआ।


भारत ने दिया है 513 रन का लक्ष्य

भले ही बांग्लादेशी ओपनर्स ने बढ़िया शुरुआत की हो, लेकिन 513 रन के लक्ष्य तक पहुंचना अब भी मुश्किल है। शंटो ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। जाकिर हसन ने बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। पहली पारी में भी ऋषभ पंत ने शंटो का एक शानदार कैच लपका था। तब बोलर मोहम्मद सिराज थे। इस बार उमेश यादव ने इस बेशकीमती साझेदारी को तोड़ा।