BAN vs IND: नागिन डांस करने वाले बैंड बजाने लगे हैं, अब बांग्लादेश से भी पिट जाता है भारत

BAN vs IND: कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश काम नहीं आई। भारत ने बांग्लादेश से दूसरी वनडे सीरीज गंवाई। नागिन डांस के लिए मशहूर बांग्ला टाइगर्स अब मैदान पर दहाड़ने लगे हैं।

bangladesh cricket team

मीरपुर: पहली बार 2015 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी। अब रोहित शर्मा बांग्लादेश से वनडे सीरीज हारने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। दूसरे वनडे में भारत को हारते देख इंजर्ड होने के बावजूद हिटमैन दोबारा मैदान पर आए। 28 गेंद पर तीन फोर और पांच सिक्स से सजी नाबाद 51 रन की पराक्रमी पारी खेली, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की हार को टाल नहीं सके।

अब भारत से नहीं घबराता बांग्लादेश

इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ मौकों को छोड़ दें तो भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले एकतरफा ही रहे हैं। टेस्ट में बांग्लादेश को अब भी भारत के विरुद्ध अपनी पहली जीत की प्रतीक्षा है। बांग्लादेशी टीम कई मौकों पर नागिन डांस करते देखी गई है। 2018 एशिया कप के फाइनल में स्पिनर नजमुल इस्लाम ने शिखर धवन का विकेट लेकर नागिन डांस किया था। यह सेलिब्रेशन काफी विवादों में रहा। 2016 एशिया कप फाइनल से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथों में महेंद्र सिंह धोनी का कटा सिर था। मैदान पर आंख दिखाने वाली ये बांग्लादेशी टीम अब भारत को हराने लगी है।

8वें नंबर का बैटर भी नहीं हो पा रहा आउट
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए सात विकेट पर 271 रन का मजबूत स्कोर बनाया, उसने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेहदी हसन ने 83 गेंद में आठ फोर और चार सिक्स से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा महमदुल्लाह (77 रन, 96 बॉल, 7 फोर) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। प्लेयर ऑफ द मैच मेहदी हसन मिराज का लगातार दूसरे मैच में दिखाया गया कमाल, आखिर में भारत पर भारी पड़ा, जिससे बांग्लादेश ने पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।