Anand Mahindra Viral News: गौतम नाम के शख्स ने 17 अगस्त को ट्विटर पर ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो साझा किया, और कैप्शन में लिखा- इलेक्ट्रिक जीप, जिसके अगले और पिछले पहियों को हम अलग-अलग (Separately) कंट्रोल कर सकते हैं। शख्स ने महिंद्रा से नौकरी देने की गुजारिश भी की।
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर पब्लिक का दिल जीत लिया है। दरअसल, एक शख्स ने महिंद्रा से ट्विटर पर नौकरी मांगी, जिसके जवाब में उन्होंने एक ट्वीट किया और वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। रिपोर्ट के अनुसार, युवक का नाम गौतम है, जो तमिलनाडु के कीझाड़ी गांव के रहने वाला है। शख्स (@GOWTHAM6804) ने 17 अगस्त को ट्विटर पर ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो साझा किया, और कैप्शन में लिखा- इलेक्ट्रिक जीप, जिसके अगले और पिछले पहियों को हम अलग-अलग (Separately) कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही, शख्स ने महिंद्रा से नौकरी देने की गुजारिश भी की।
भारत होगा Evs में लीडर…
इसके बाद 20 अगस्त को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शख्स के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा- इसलिए मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट’ (Evs) में लीडर होगा। मेरा मानना है कि कारों और टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों के जुनून, गैरेज ‘टिंकरिंग’ के माध्यम और इनोवेशन के चलते अमेरिका ने ऑटो में दबदबा बनाया है। गौतम और उनकी ‘ट्राइब’ आगे बढ़ सकती हैं। @Velu_Mahindra कृपया उनसे संपर्क करें। फिर शख्स ने ट्वीट पर रिप्लाई करने के लिए महिंद्रा का आभार व्यक्त किया। दावा किया गया कि शख्स ने जीप को मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया है। बंदे ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।