Bangladesh Power Crisis: बांग्लादेश में इस समय बिजली का संकट चल रहा है। बांग्लादेश का बिजली संकट इतना ज्यादा है कि पूरी रात अंधेरे में कट रही है। रेस्तरां में मोमबत्ती की रोशनी में खाना बन रहा है और उसी की रोशनी में लोग खा रहे हैं। खराबी क्यों है ये पता नहीं चला है।
