दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की शर्मनाक हार, रिले रॉसो, शम्सी और नोर्त्जे का कमाल

South Africa vs Bangladesh T20 World Cup: रिले रॉसो ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। रिले रॉसो ने इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले अपनी टीम के पहले बल्लेबाज भी हैं। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक है। रॉसो ने लगातार दूसरे टी20 पारी में शतक लगाया।

रिले रॉसो, तबरेज शम्सी और तेम्बा बावुमा

टी20 वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। सिडनी में ग्रुप-2 के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 104 रनों से बड़ी जीत हासिल की। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो रीले रॉसो, एनरिच नोर्त्जे और तबरेज शम्सी रहे। रॉसो ने शानदार शतक लगाया। वहीं, नोर्त्जे ने चार और शम्सी ने तीन विकेट झटके।

रिले रॉसो ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। रिले रॉसो ने इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले अपनी टीम के पहले बल्लेबाज भी हैं। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक है। रॉसो ने लगातार दूसरे टी20 पारी में शतक लगाया। इससे पहले भारत के खिलाफ चार अक्तूबर को इंदौर में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। रॉसो ने 56 गेंद की पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए।

डिकॉक और रॉसो ने की 163 रन की साझेदारी
क्विंटन डिकॉक 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। डिकॉक को आफिफ हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने रॉसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद पर 163 रनों की साझेदारी की।
तेम्बा बावुमा का नहीं चला बल्ला
इससे पहले अफ्रीकी टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा दो गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। उनके बाद डिकॉक का विकेट गिरा। ट्रिस्टन स्टब्स तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने लिटन दास के हाथों कैच कराया। स्टब्स ने सात गेंद पर सात रन बनाए। उनके बाद रिले रॉसो 19वें और एडेन मार्कराम 20वें ओवर में आउट हुए। मार्कराम ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए। डेविड मिलर दो और बेन पार्नेल खाता खोले बगैर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।
बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
बांग्लादेश के बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने डरे हुए दिखाई दिए। 11 में से सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 15, मेहदी हसन ने 11 और तस्कीन अहमद ने 10 रन बनाकर आउट हुए। नजमूल हुसैन नौ रन ही बना सके। कप्तान शाकिब अल हसन और आफिफ हुसैन एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोसादेक हुसैन और हसन महमूद खाता नहीं खोल सके। मुस्तफिजुर रहमान ने नाबाद नौ और नूरुल हसन ने दो रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए एनरिच नोर्त्जे ने 3.3 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिए। शम्सी ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। कगिसो रबाडा और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश:
 नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।