नवीन शर्मा । बंजार
बंजार में चल रही समस्याओं को लेकर वीरवार को आम आदमा पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नायब तहसीलदार पृथ्वी चंद्र के माध्यम से अध्यक्ष पूर्ण चंद की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि बंजार अस्पताल में कई वर्षों से अल्ट्रासाउंड की मशीन धूल फांक रही है, सरकार ने अभी तक अल्ट्रासाउंड ऑपरेट करने वाले डॉक्टर को नियुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अल्ट्रासाउंड करने के लिए बंजार से इधर-उधर जाना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को भारी-भरकम धनराशि भी वह करनी पड़ती है, लेकिन यह करोड़ों की मशीन कई वर्षों से धूल फांक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अस्पताल बंजार में जो अल्ट्रासाउंड मशीन है, उसके लिए चिकित्सक की नियुक्ति की जाए और इसी के साथ इस ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया कि जो उपमंडल बंजार में बेसहारा पशु घूम रहे हैं वह लोगों व किसानों के खेतों में जाकर के फसलों को खा रहे हैं और जिसके चलते लोगों व किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहिए या जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन किसानों एवं बागवानों के लिए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी, तो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह ऐलान किया था कि जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी और जिसके चलते किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, परंतु भाजपा सरकार का कार्यकाल भी समाप्त होने जा रहा है और अभी तक की हुई घोषणा को पूरा नहीं कर पाए ज्ञापन में यह कहा गया है कि यदि जल्द से जल्द सरकार उक्त ज्ञापन में लिखी हुई मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर लामबंद होने के लिए गुरेज नहीं करेगी। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।