फिक्स्ड डिपॉजिट की बढ़ी हुई ब्याज दरें (FD Rate) 19 सितंबर से ही लागू हो गई हैं.
नई दिल्ली. निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी अब फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के ऐसे टर्म डिपॉजिट पर बयाज दरें बढ़ाई हैं, जो 2 से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली है. फिक्स्ड डिपॉजिट की बढ़ी हुई ब्याज दरें (FD Rate) 19 सितंबर से ही लागू हो गई हैं. बैंक ने ब्याज दरों में 10 बेसिस अंकों का इजाफा किया है.
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में वृद्धि करनी शुरू कर दी है. लगभग सभी प्रमुख सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया है. इससे बैंकों में एफडी कराने वाले ग्राहकों को काफी फायदा हुआ है. एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिसमें अच्छा रिटर्न मिलता है.
ये हैं नई ब्याज दरें
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 2.50 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. 7 से 14 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 2.50 फीसदी और 15 से 30 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.65 फीसदी ब्याज ग्राहकों को मिलेगा. 31 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.25 फीसदी ब्याज देगा. 91 से 179 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर 3.75, 180 से 363 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर 5 फीसदी और 364 दिनों में पूरी होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 5.25 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा.
मिलेगी 6.10 फीसदी ब्याज
365 दिनों से 389 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक पहले की तरह ही 5.75 फीसदी की दर से ब्याज ग्राहकों को देगा.390 दिन से लेकर 23 महीनों में पूरी होने वाली एफडी पर 6 फीसदी की दर से ब्याज कस्टमर को मिलेगा. इसी तरह 23 महीने से लेकर 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज बैंक देगा. वहीं, बैंक अब 2 साल से लेकर 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.10 फीसदी की दर से ब्याज देगा. पहले बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा था.