नई दिल्ली: अगर आपका कोई बैंक संबंधित काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। इस महीने पूरे 21 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में बैंक के लिए घर से निकलने से पहले आप जानकारी जरूर कर लें। बीते सोमवार से नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। अब दशहरा और इसके बाद दिवाली है। कुल मिलाकर अक्टूबर के महीने में जमकर त्योहार आने वाले हैं। फेस्टिव सीजन (Festive Season) अपने साथ जो सबसे खास चीज लेकर आता है, वह है छुट्टियां। लेकिन छुट्टियां कभी-कभी आपका काम बिगाड़ भी सकती हैं। जैसे- बैंकों की छुट्टियां। वैसे तो आजकल अधिकतर बैकिंग काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कई कार्यों के लिए हमें बैंक ब्रांच जाना होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि जब हमें ब्रांच जाना हो, उस दिन बैंक खुले रहें। इसके लिए आपको बैकों की छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है, जिससे असुविधा से बचा जा सके। अक्टूबर महीने में बंपर छुट्टियां (Holidays in October 2022) आ रही हैं। अक्टूबर में अलग-अलग जगह कुल 21 दिन बैंक बंद (Bank Holidays List) रहेंगे। इसमें साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक ब्रांच में कोई जरूरी काम है, तो उसे समय पर निपटा लें।
2022-10-02