Bareilly Accident: बरेली में सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे लोग, तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद डाला, 3 घायल

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके में सड़क किनारे करीब 10 लोग खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार की शाम को हादसा हो गया। यहां एक पिकअप ने 10 लोगों को रौंद डाला, जिसमें से 3 लोग घायल हो गए हैं। इन 3 की हालत गंभीर है। सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से आए पिकअप ने 10 लोगों को टक्‍कर मार दी।

यह घटना बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके की है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्‍ट कर लिया है। उससे पहले राहगीरों ने ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी, जब हादसे के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा।। बरेली और नवाबगंज में घायलों का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाफिजगंज बाईपास पर शनिवार की शाम आशु गंगवार, अनुपम, इंतखाब, हरविन्दर सहित करीब 10 लोग खड़े हुए थे। वे सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान नवाबगंज की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप अचानक से उन लोगों को टक्कर मारते हुए नियंत्रण खो बैठी।