तुलसी की खेती ने बदल दी जिंदगी, सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं यूपी के नदीम खान

Indiatimes

देशभर में तुलसी के पौधे की घर-घर पूजा होती है. विज्ञान भी मानाता कि तुलसी का पौधा हमें निरोग रखने में बहुत हद तक सहायता करता है. लेकिन, अब तुलसी का पौधा कमाई का भी एक जरिया बनता जा रहा है. देश में कई किसान तुलसी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यूपी के पीलीभीत में रहने वाले नदीम खान एक ऐसा ही नाम हैं. नदीम पुरनपुर ब्लॉक के शेरपुर कलां गांव में तुलसी की खेती करते हैं.

representational picture

गांव कनेक्शन से बात करते हुए नदीम बताते है कि कृषि में नए-नए प्रयोग करने वाले जयेन्द्र सिंह ने उन्हें तुलसी खेती के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद उन्होंने अपने खेत में तुलसी की बीज डाल दिए. कुछ हफ्तों की सिंचाई के बाद ही पौधे तैयार हो गए. फसल तैयार होने के बाद उन्होंने पौधों को काटकर सुखा लिया. बाद में इसे बाजार में अच्छे दामों पर बेच दिया. यह सिलसिला अब बदस्तूर जारी हैं.

tulsi-cultivation-

जानकारी के मुताबिक मौजूदी समय में नदीम सलाना तुलसी की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. बता दें, डाबर, पतंजलि व हमदर्द जैसी बड़ी औषधि कंपनियां 7000 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से तुलसी खरीदती हैं, जबकि तुलसी की फसल में लागत न के बराबर आती है. कुल मिलाकर अब तुलसी की खेती किसान की कमाई का विकल्प हो सकता है. आयुर्वेद से लेकर होम्योपैथी तक इसकी खूब मांग है.