Jio ने चेन्नई में अपनी 5G सर्विसेज को भी शुरू कर दिया है। इससे पहले, Jio ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी समेत चार शहरों में यूजर्स को यह सर्विस उपलब्ध करा दी है।
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने राजस्थान के टैंपल टाउन नाथद्वारा में अपनी 5G- इनेबल्ड वाई-फाई सर्विस शुरू कर दी है। बता दें कि इसका विस्तार ज्यादा लोगों वाली पब्लिक प्लेसेज जिसमें एजुकेशन इंस्टीट्यूशन, धार्मिक स्थल और रेलवे स्टेशन शामिल होंगे, किया जाएगा। इसके अलावा, Jio ने चेन्नई में अपनी 5G सर्विसेज को भी शुरू कर दिया है। इससे पहले, Jio ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी समेत चार शहरों में यूजर्स को यह सर्विस उपलब्ध करा दी है।
5G सर्विस के आधिकारिक लॉन्च से पहले, Jio 5G ने एयरटेल की तुलना में बेहतर इंटरनेट स्पीड का डेमो दिया है। अब कंपनी नए शहरों की तरफ भी बढ़ रहा है ऐसे में यह जानना भी दिलस्चप है कि आखिर जियो कंपनी एयरटेल के खिलाफ 5जी की स्पीड में कैसे आगे बढ़ाएगी। क्योंकि इस समय मार्केट में 5जी कॉम्पेटीशन शुरू होने की कगार पर है। या फिर यूं कहें कि प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है।
अब, चेन्नई में Jio के यूजर्स कंपनी से 5G इनवीटेशन प्राप्त कर पाएंगे। कंपनी ने शहर में ग्राहकों के लिए Jio वेलकम ऑफर को भी पेश किया है। इस ऑफर के मुताबिक, जिन यूजर्स को इनविटेशन मिला है वो बीटा ट्रायल के दौरान 5G सर्विस का एक्सेस ले पाएंगे। ट्रायल के दौरान सब्सक्राइबर्स 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डाटा एक्सेस कर सकेंगे।
क्या एयरटेल भी अपनी 5G सर्विसेज का विस्तार करेगा?
जैसा कि हम सभी जानते हैंं Jio और Airtel कट्टर कॉम्पेटीटर हैं। जिस तरह से जियो अपनी सर्विसेज का विस्तार कर रहा है ठीक उसी तरह जल्द ही एयरटेल भी अपनी सर्विसेज का विस्तार कर सकता है। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु और नागपुर समेत 8 शहरों में अपनी 5G सर्विसेज की पेशकश शुरू कर दी है। यह आने वाले महीनों में देश के कई प्रमुख शहरों को कवर करने की भी योजना बना रहा है।