Bcci central contract 2022-23: किसका होगा प्रमोशन, कौन होगा आउट, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

Bcci central contract: बीसीसीआई आज साल 2022-23 वार्षिक खिलाड़ी अनुबंधों का खुलासा करने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विस्फोटक मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बंपर पदोन्नति मिलेगी।

indian cricket team bcci central contract

मुंबई: आज बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI की अपेक्स काउंसिल की बैठक है। ऑनलाइन होने वाली मीटिंग में नई सिलेक्शन कमेटी से लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, अलग फॉर्मेट-अलग कप्तान जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की माने तो सालाना अनुबंध या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन होना तय है। साथ ही साथ अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स पर भी कोई सख्त फैसला लिया जा सकता है। पूर्व टेस्ट ओपनर अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार समिति भी बैठक में मौजूद रहेगी।

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों वर्तमान में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में हैं, लेकिन संभावना है कि दोनों ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में उतरेंगे। साल 2023 और 2024 सीमित ओवरों की सीरीज के लिए काफी अहम है। 50 ओवरों का विश्व कप 2023 में होना है जबकि टी-20 विश्व कप 2024 में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम का नया कप्तान बना देगा।

स्पिनर अक्षर पटेल को भी प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी प्रमोशन की कतार में है, क्योंकि उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी ग्रेड सी कैटेगरी में जगह मिलने की उम्मीद है। उमेश यादव, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के ग्रेड सी श्रेणी में बने रहने की उम्मीद है। इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और ऋधिमान साहा जैसे खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखने की संभावना बेहद कम है।