Selection Committee: बीसीसीआई में बड़ा बदलाव हो गया है। सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बोर्ड के अध्यक्ष बन चुके हैं। अभी चयन समिति में भी बदलाव के संकेत हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो चेतन शर्मा पर तलवार लटक सकती है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की किस्मत अधर में लटकी हुई है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद इसमें फेरबदल कर सकता है। टीम चयन के मामले में हाल के दिनों में चेतन और उनके पैनल के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। अगले महीने टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि चयन समिति में फेरबदल इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है। गोपनीयता की शर्त पर बोर्ड के अधिकारी ने कहा कहा, ‘बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत टी 20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करता है। बोर्ड में ज्यादातर लोग चेतन से बहुत खुश हैं। लेकिन वह तब तक बने रहेंगे जब तक बीसीसीआई नयी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का चयन नहीं करता।’
चेतन को अपने भविष्य के बारे के जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन पूर्व क्षेत्र के प्रतिनिधि देबाशीष मोहंती को कुछ महीनों में अपना पद छोड़ना होगा क्योंकि वह जूनियर और सीनियर चयन समिति में कुल चार साल पूरे करेंगे।
इस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘अभय कुरुविला के साथ लागू हुआ नियम मोहंती पर भी लागू होगा। देबू (मोहांती) को 2019 की शुरुआत में जूनियर पैनल में सीओए द्वारा शामिल किया गया था और देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा होने पर वह सीनियर समिति में आये थे।