कांगड़ा : कांगड़ा जनपद के नगरोटा बगवां की पंचायत पठियार की महिला के बैंक खाते से शातिर ने हजारों रुपए उड़ा दिए। महिला का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने बैंक खाते से करीब 39 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित महिला ने पुलिस थाना नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।
महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पहले वह नगरोटा बगवां बाजार में पैसे निकालने गई थी। पैसे निकलवाते समय उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया। एटीएम में उपस्थित एक व्यक्ति कहने लगा कि जल्दी करो। इतने में शातिर ने कहा कि आप एटीएम कार्ड मेरे पास दें। शातिर ने पीड़ित महिला से एटीएम कार्ड लिया और एटीएम कार्ड बदल कर महिला को अपना एटीएम कार्ड दे दिया।
शातिर ने पिन कोड के बाद उस एटीएम कार्ड को यह कह कर वापस कर दिया कि आपके पैसे नहीं निकल रहे हैं। महिला ने बताया कि उसने शातिर द्वारा दिए कार्ड को अपने पास रख लिया। उसी दिन उसके खाते से पहले 14 हजार रुपये शातिर ने किसी व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद उसने 25,000 रुपये निकाल लिए, जब उसके खाते से करीब 39 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो उसने शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं, पुलिस थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित महिला द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।