नदी के पानी पर बना दी श्रीकृष्ण की मनमोहक छवि, अद्भुत कला को देख लोग बोले- ‘ये है असली कलाकारी’

सोशल मीडिया के माध्यम से हम आए दिन कई तरह के हुनरमंदों के हैरान कर देने वाले कारनामे देखते रहते हैं. इनका हुनर देख कई बार आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आप का मन गदगद हो जाएगा.

नदी के पानी पर बनाई श्याम जी की छवि

People were mesmerized by seeing the image of God in the riverTwitter

बता दें कि ये वीडियो भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से भरा हुआ हो है, जिसे देखने के बाद कृष्ण भक्तों की खुशी का कोई ठिकाना ही दिख रहा. इस वीडियो में एक कलाकार ने पानी पर भगवान श्याम की छवि उकेरी है. @mpparimal नामक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कलाकार ने नदी पर खाटू श्याम की ऐसी तस्वीर बनाई है, जिसे देखकर लोग प्रफुल्लित हो रहे हैं. कागज, लकड़ी और रेत पर बनी तो बहुत सी कलाकृतियां आपने देखी होंगी लेकिन पानी पर इतनी खूबसूरत छवि शायद ही कभी देखी हो. अब पानी पर बनी कृष्ण की छवि वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कलाकार ने जीता सबका दिल

लाखों लोगों द्वारा पसंद किये जा रहे इस वीडियो में नदी के ऊपर फूलों की मदद से भगवान श्याम की बेहद खूबसूरत छवि उकेरी गई. इसे देखने के बाद ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अनवरत बहती नदी पर इतनी खूबसूरत कलाकारी हो सकती है. एक तो ये श्याम की छवि है, दूसरा कलाकार के हुनर ने इस पर चार चांद लगा दिए हैं. इस वीडियो को देखने वाला हर व्यक्ति भक्ति भाव से भर उठेगा.

लोग इसे देख हुए हैरान

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘भारतीय कलाकार वास्तव में प्रतिभाशाली हैं!’ नदी के पानी पर उकेरी गई भगवान कृष्ण की छवि ने हजारों लोगों को प्रभावित किया है. बहुत से लोगों के जेहन में ये सवाल उठ सकता है, कि पानी की लहरों के बावजूद फूलों से बनी ये छवि बिगड़ क्यों नहीं रही है. ऐसे लोगों को वीडियो को थोड़ा गौर से देखने की जरूरत है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फूलों से बनी छवि के किनारे एक चौकोर सीमा निर्धारित कर दी गई है. फूलों से ये छवि उस निर्धारित जगह के भीतर ही बनायी गयी है. जिससे कि लहरों के साथ हिलकर फूल बिखरें ना. ये कलाकारी के साथ साथ दिमाग का खेल भी है.