गुरुग्राम. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बनकर गुरुग्राम के पाटली गांव के एक किसान से 50 लाख रुपये मांगने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर करमबीर और उसके बेटों दीपक तथा मोहित के खिलाफ फर्रुखनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे हाल ही में रेलवे की एक परियोजना में भूमि देने पर मुआवजे के तौर पर 75 लाख रुपये मिले थे और आरोपी यह बात जानते थे. सिंह ने शिकायत में कहा कि उसे 29 अगस्त को वॉट्सऐप पर धमकी भरे फोन आए, साथ ही आरोपियों ने उसे उसी तरह मारने की धमकी भी दी, जिस प्रकार से मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारा गया था.
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दी है. वहीं फर्रुखनगर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं. कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.’