कम दूरी की ट्रेनों में भी मिलने लगा बेडरोल, कामाख्या व ऐशबाग एक्सप्रेस से शुरूआत

कोरोना के चलते रेलवे में 23 मार्च 2020 से बेडरोल का उपयोग बंद हो गया था। कोविड संक्रमण कम होने के बाद 21 मार्च से लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को बेडरोल देना फिर शुरू किया गया था।

सांकेतिक तस्वीर। 
लंबी दूरी के बाद अब कम दूरी वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोच में बेडरोल ( कंबल, चादर, तकिया, तौलिया) मिलने लगा है। शुक्रवार को दो ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया गया। शनिवार को पांच अन्य ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।

लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्त ने बताया कि  15069/15070 इंटरसिटी एक्सप्रेस (ऐशबाग-गोरखपुर जं.) तथा  15077/15078 कामाख्या एक्सप्रेस (गोमतीनगर-कामाख्या) में बेडरोल की सुविधा शुक्रवार से शुरू कर दी गई। मंडल की 10 और ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति शीघ्र बहाल कर दी जाएगी। कोरोना के चलते रेलवे में 23 मार्च 2020 से बेडरोल का उपयोग बंद हो गया था। कोविड संक्रमण कम होने के बाद 21 मार्च से लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को बेडरोल देना फिर शुरू किया गया था।

किस ट्रेन में कब से बेडरोल मिलेगा

ट्रेन                                तिथि
छपरा-एलटीटी एक्स.        02 जुलाई
गोरखपुर-एलटीटी एक्स.    02 जुलाई
गोरखपुर-एलटीटी एक्स.    02 जुलाई
गोरखपुर यशवंतपुर           02 जुलाई
गोरखपुर-एलटीटी एक्स.    02 जुलाई
गोदान एक्सप्रेस                 03 जुलाई
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस    04 जुलाई
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस       05 जुलाई
गोरखपुर-सीएसएमटी          05 जुलाई
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस       06 जुलाई