Saif Ali Khan Underrated Films: सैफ अली खान इन दिनों ‘आदिपुरुष’ में अपने लुक और किरदार को लेकर चर्चा में हैं. उनके लुक और किरदार की भले ही आलोचना हो रही हो, लेकिन उन्होंने कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी हैं. यहां हम आपको उनकी कुअंडररेटफिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
सैफ अली खान इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म आदिपुरुष में वह रावण के किरदार में हैं. हाल में इसका टीजर लॉन्च हुआ है. टीजर में सैफ का लुक देखकर लोग उनकी तुलना खिलजी से कर रहे हैं. लोगों को रावण के किरदार में सैफ पसंद नहीं आ रहे हैं. लेकिन सैफ एक बेहतरीन अदाकार हैं. सैफ ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें अंडररेटेड कर दिया गया. यानी अच्छी कहानी और अदाकारी के बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. यहां आपको सैफ की ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान ने काफी अच्छा काम किया. यह अलाया एफ की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में तब्बू भी थीं. यह एक किताब बेस्ड फिल्म थी. फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई की लेकिन ऑडियंस को सैफ और अलाया एफ की जोड़ी पसंद नहीं आई
सैफ अली खान स्टारर ‘लाल कप्तान’ साल 2019 में रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. लेकिन इसे क्रिटिक ने खूब पसंद किया. फिल्म में उनके साथ जोया हुसैन और मानव विज थे. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग भी मिली
‘कालाकांडी’ एक डार्क कॉमेडी थी. मौत और आधारित इस फिल्म में सैफ अली खान बिल्कुल अलग किरदार में नजर आए थे. फिल्म की बॉक्स ऑफिस बजट से कम कमाई हुई. लेकिन सैफ की अदाकारी को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म को आईएमडीबी पर 6.2 रेटिंग है
सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत स्टारर ‘रंगून’ साल 2017 में रिलीज हुई. आजादी से पूर्व के इवेंट पर आधारित मल्टी स्टारर होने के बाद भी नहीं चली. लेकिन ‘रंगून’ में उनके काम को खूब सराहा गया.
सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘फेंटम’ के सेंटर में 26/11 मुंबई अटैक था. इसमें सैफ एक रॉ एजेंट के किरदार में थे. फिल्म को ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिला. आईएमडीबी पर इसे 5.9 रेटिंग मिली.
‘हैप्पी एंडिंग’ में सैफ अली खान के साथ इलियाना डिक्रूज, गोविंदा और रणवीर शौरी लीड रोल में थे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म को समीक्षकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला.