दीवाली से पहले जान हथेली पर रखकर खिड़की साफ कर रही थी महिला, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!

एक महिला खिड़की के शीशे के बाहरी हिस्से पर खड़ी हो कर उसे साफ करने की कोशिश कर रही हैं. (वीडियो ग्रैब)

Viral Video: दीवाली आने वाली है. जाहिर है दीवाली से पहले लोग अपने घरों की जम कर साफ-सफाई करते हैं. घर की पेंटिग्स से लेकर पर्दे और फिर लाइट्स हर चीज़ को लोग खास बनाना चाहते हैं. घर की सफाई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप हैरान रह जाएंगे. एक महिला अपनी जान हथेली पर रखकर घर की सफाई कर रही हैं.

इस वीडियो के एक-एक फ्रेम को देखकर आप सहम जाएंगे. इसे शेयर किया है पाकचिकपाक राजा बाबू नाम के एक यूजर ने. इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया. एक महिला खिड़की के शीशे के बाहरी हिस्से पर खड़ी हो कर उसे साफ करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि इस महिला को जान कोई परवाह नहीं है. खास बात ये है कि जिस खिड़की की सफाई हो रही है वो किसी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल की तरफ है. लेकिन वो बेफिक्र है. खुद ही आप इस वीडियो को देख लीजिए.

खतरों के खिलाड़ी!
अपलोड होने के बाद से, वीडियो को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. एक ट्विटर यूजर ने कॉमेंट किया, जब दीवाली नजदीक हो और आपको घर को अंदर और बाहर से साफ करने की जरूरत महसूस हो तो ऐसा ही होता है. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘खतरों के खिलाड़ी!’ एक और यूजर ने लिखा है…. दीवाली पे अगर इनके घर लक्ष्मी जी नहीं आई तो किसी के घर नहीं आएगी.

दीवाली का त्योहार देश में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. मिट्टी के दीये जलाते हैं… मिठाई बांटते हैं और पटाखे फोड़कर मनाते हैं. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में, यह त्योहार भगवान राम के 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.