इससे पहले नेपो माफिया अवॉर्ड्स छीन ले: कंगना रनौत को नहीं पसंद आए दादा साहेब अवॉर्ड विनर्स, शेयर की अपनी लिस्ट

हाल ही में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी. बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड जहां द कश्मीर फाइल्स को मिला, वहीं बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड रणबीर-आलिया ले गए. पिछले साल राष्ट्रिय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर धूम मचाने वाली RRR को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड मिला जबकि कांतारा के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी को मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला.

इन अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर लगभग सभी को लताड़ा और ख़ुद अपनी लिस्ट बना डाली. कंगना ने लिखा कि बॉलीवुड के नेपो किड्स ने सारे अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. कंगना ने इंस्टाग्राम पर अलग से अपनी एक विनर लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में उन्होंने उन लोगों के नाम लिखे हैं, जो उनके हिसाब से इन अवार्ड्स के हकदार थे.

इस पोस्ट में कंगना ने ये भी लिखा कि फ़िल्मी अवॉर्ड्स में कोई सच्चाई बाकी नहीं रह गई है. “इससे पहले नेपो माफ़िया सभी का हक़ मार लें, मैं इस साल के अवॉर्ड्स की घोषणा करती हूं…”

बेस्ट एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा) 

बेस्ट एक्ट्रेस: मृणाल ठाकुर (सीता रामम) 

बेस्ट फ़िल्म: कांतारा 

बेस्ट डायरेक्टर: राजामौली (RRR) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अनुपम खेर (कश्मीर फाइल्स) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – तबु (भूल भुलैय्या) 

2023 के दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस और एक्टर का अवॉर्ड आलिया-रणबीर को मिला है. कंगना की इस पोस्ट का इशारा इन्हीं दोनों की तरफ़ था.