राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस बोली- ‘जारी रहेगा सत्य का संग्राम’, हम न डरेंगे न झुकेंगे

सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्य का संग्राम जारी रहेगा। आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेज भी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे हमारी आवाज को दबाएगी।

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज ईडी के सामने पेशी होनी है। इससे पहले कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मौके पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, हम राहुल गांधी के नेतृत्व में ईडी कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे। हम संविधान के रक्षक हैं। न झुकेंगे और न ही डरेंगे। भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है। सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्य का संग्राम जारी रहेगा। आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेज भी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे हमारी आवाज को दबाएगी। उन्होंने मोदी सरकार को कायर बताते हुए कहा। मोदी सरकार ने कई बैरिकेटिंग और पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। मध्य दिल्ली में अघोषित आपातकाल लगाया है। यह साबित करता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है। 

सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ बंद केस डाले गए: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमनें गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए। पायलट ने कहा कि कहीं ना कहीं राजनीतिक विरोधियों पर दबाव बनाने की राजनीति चल रही है। देश में इतने जरूरी मुद्दे हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों को दबाने का काम हो रहा है। कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

एकजुट रहेंगे कांग्रेसी नेता
राहुल की ईडी के सामने पेशी से पहले छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एकजुट रहेंगे। पुलिस का इस्तेमाल अलग मकसद के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम अपने काम को आगे बढ़ाते रहेंगे।  

किसी के साथ जाना तो अपराध नहीं: अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ED ने राहुल जी को बुलाया इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है। वो जाएंगे उनके साथ हम भी जाएंगे। किसी के साथ जाना तो अपराध नहीं है। ये जबरदस्ती अनुमति नहीं दे रहे हैं। दंगा करना हमारा इरादा नहीं है, ये सब भाजपा करती है। हम शांतिपूर्ण आंदोलन करते हैं।