ट्रेन के रुकने से पहले दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें

Purse Snatching Video : एक महिला और बुजुर्ग ट्रेन के गेट पर खड़े थे। रेलगाड़ी धीमी रफ्तार से चल रही थी। इसी दौरान एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ता है और महिला का पर्स छीनकर भाग जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

snatching of purse in running train coach old video viral on internet

स्टेशन आने से पहले ही ट्रेन की सीट छोड़कर दरवाजे पर आ जाते हैं? अगर हां, तो यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए। दरअसल, एक महिला और बुजुर्ग ट्रेन के गेट पर खड़े थे। रेलगाड़ी धीमी रफ्तार से चल रही थी। इसी दौरान एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ता है और महिला का पर्स छीनकर भाग जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस तरह की घटना बताती हैं कि इस तरह के झपट्टा मार लोगों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है। रिहायशी इलाकों में भी चेन स्नैचिंग के कई मामले सामने आते हैं। ऐसे में लोगों की गुजारिश है कि पुलिस को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है। ताकि नागरिक निश्चिंत होकर यात्रा कर सके।

ट्रेन पर चढ़ा और पर्स छीनकर भाग गया

इस 1.05 मिनट के वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला और बुजुर्ग कोच के गेट पर खड़े हैं। ट्रेन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बाहर अंधेरा है। अचानक एक युवक पटरी से दौड़ता हुआ आता है और ट्रेन के पायदान पर चढ़कर वहां खड़ी महिला का पर्स छीन के फरार हो जाता है। बुजुर्ग किसी तरह महिला को गिरने से संभालता है। एक शख्स और महिला की मदद के लिए आता है। हालांकि, इतनी देर में महिला का पर्स छीनने वाला युवक वहां से गोली हो जाता है। वीडियो पर लिखा है कि यह सीसीटीवी फुटेज फरवरी, 2020 का है।

‘ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगा देने चाहिए’

यह वीडियो NCIB Headquarters के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 29 दिसंबर को पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सावधान… ट्रेन रूकने से पहले दरवाजे तक ना आए, वरना आप भी हो सकतें है इस तरह के घटना का शिकार। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से अधिक व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती क्यों नहीं। कुछ ने सुझाव दिया कि भारतीय रेल को स्वचालित दरवाजे लाने चाहिए। जैसे मेट्रो में है। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया। इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।

यहां देखें वायरल सीसीटीवी फुटेज..