तीसरे टी20 से पहले हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने नेपियर के खूबसूरत रास्तों पर किया इंज्वॉय, देखें VIDEO

नेपियर. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया नेपियर पहुंच गई है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था, दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन मैच खेला गया और भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को करारी हार झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड का सूपड़ा भी साफ कर देगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ही रोकने की कोशिश करेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार, 22 नवंबर को मैकलीन पार्क में होने वाले तीसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया नेपियर पहुंच गई है. दूसरे टी-20 में कीवी टीम को 65 रन से हराने के बाद मेन इन ब्लू मंगलवार को सीरीज जीतने के प्रति आश्वस्त होगी. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने माउंट माउंगानुई से नेपियर बस रोड तक भारतीय खिलाड़ियों की यात्रा का वीडियो साझा किया, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी रास्ते में मिले सुंदर दृश्यों का आनंद लेते दिख रहे हैं.

सुंदरता देखकर खिलाड़ियों ने रुकवा दी बस 

खिलाड़ियों ने सुंदरता देख बस रुकवा दी और रास्ते झीलें, पहाड़ और घास के मैदान निहारते रहे. इस दौरान खिलाड़ी बहुत खुश थे और उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक की. हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड की सुंदरता की तारीफ की, जबकि सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि बस से यात्रा करते समय उन्होंने सुंदर दृश्य का भी आनंद लिया. टीम इंडिया को नेपियर पहुंचने में लगभग 4 घंटे लगे और अब वह मैच में फायर होने से पहले आराम करेंगे.

webstory

सूर्यकुमार बने T20I के नंबर 1 बल्लेबाज

इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में भी काफी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन शुक्र है कि बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा. मेन इन ब्लू ने सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार 111 रनों की नाबाद पारी की बदौलत जीत हासिल की, जिससे दर्शकों को बोर्ड पर 191 का स्कोर टांगने में मदद की.